Thursday, December 31, 2009

नव वर्ष का स्वागत करें.........


दुनिया के बहुत से देशों में नया साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। लोग महीनों पहले से नए साल के त्यौहार की प्रतीक्षा शुरू कर देते हैं। यह अकेला ऐसा त्यौहार है, जो सारी दुनिया के लोग अपनी-अपनी विभिन्नताओं और विशेषताओं के बावजूद एक साथ, मिलकर मनाते हैं। दुनिया में फैला आर्थिक संकट भी नए साल के उत्सव को मनाने में कोई बाधा नहीं डाल पाया। दुनिया के विभिन्न देशों में परम्परा के अनुसार नया साल अलग-अलग समय में मनाया जाता है। भारत के अलग-अलग भागों में नया वर्ष अलग-अलग दिन मनाया जाता है।  भारत के ज्यादातर भागों में मार्च-अप्रैल में नया वर्ष मनाया जाता है।


- सिख नानकशाही कैलंडर के अनुसार 14 मार्च होला मोहल्ला नया साल होता है।

- पंजाबी नया साल बैसाखी 13 अप्रैल को मनाया जाता है।

- तेलगु नया साल मार्च-अप्रैल के बीच आता है। आंध्रप्रदेश में इसे उगाड़ी के रूप में मनाते हैं। यह चैत्र महीने का पहला दिन होता है। - तमिल नया साल विशु 13 या 14 अप्रैल को तमिलनाडू और केरल में मनाया जाता है। तमिलनाडू में पोंगल 15 जनवरी को नए साल के रूप में आधिकारिक तौर पर भी मनाया जाता है।

- कश्मीरी कैलेंडर नवरेह 19 मार्च को होता है।

 महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा के रूप में मार्च- अप्रैल के महीने में मनाया जाता है।

- कन्नड नया वर्ष उगाडी कर्नाटक के लोग चैत्र माह के पहले दिन को मनाते हैं।

- सिंधी उत्सव चेटी चंड उगाड़ी और गुड़ी पड़वा एक ही दिन मनाया जाता है।

- मदुरै में चित्रैय महीने में चित्रैय तिरूविजा नए साल के रूप में मनाया जाता है।

- मारवाड़ी नया साल दिपावली के दिन होता है।

- गुजराती नया साल दिपावली के दिन होता है दो अक्टूबर या नवंबर में आती है।

- इस्लामिक कैलेंडर का नया साल मुहर्रम होता है। जॉर्जियन कैलेंडर से 11 दिन पहले इस्लामिक कैलेंडर का नया साल आता है।

- बंगाली नया साल पोहेला बैसाखी 14 या 15 अप्रैल को आता है। पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में इसी दिन नया साल होता है।

- पारसी नववर्ष नवरोज होता है यह बसंत की शुरूआत में मनाया जाता है। 2008 में यह 29 मार्च को था।

- बहाई कैलेंडर के अनुसार 21 मार्च नवरोज या नया वर्ष होता है।

- नेपाली नया साल बसंत के पहले दिन मनाया जाता है।

- श्रीलंका के सिंहली अप्रैल में न्यू ईयर मनाते हैं। आओ मिलकर हम सभी नव वर्ष का स्वागत करें.........

11 comments:

chandrabhan bhardwaj said...

Bhai Rajnish Parihar ji,
Aapko bhi naye varsh ki hardik shubh kamnaayen aur badhai.

रश्मि प्रभा... said...

आमीन !

नए साल की नज्में
शुभकामनाओं के मलयानिल से
आरत्रिका की तरह आई हैं
हर किरणों में स्नेहिल दुआएं -
तुम्हारे लिए !
नया साल
तुम्हें तुम्हारी पहचान दे
पहचान को सलामत रखे
आतंक के साए को दूर करे
रग- रग में विश्वास भर जाये
खूबसूरत सपने
हकीकत में ढल जाएँ
जो पंछी अपने बसेरे से भटक गए हैं
वे लौट आयें
कहीं कोई द्वेष की चिंगारी ना रहे
ठंडी हवाएँ उन्हें शांत कर जाएँ
मुस्कानों की सौगातों से
सबकी झोली भर जाये............
आओ मिलकर कहें -
; आमीन '...

अजय कुमार said...

नव वर्ष मंगलमय हो

Alpana Verma said...

yah to sach mein badi achchee jankari hai.
आपके और आपके परिवार के लिए नये वर्ष की शुभकामनायें.

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

रोचक जानकारी, आभार।
--------
पुरूषों के श्रेष्ठता के जींस-शंकाएं और जवाब।
साइंस ब्लॉगर्स असोसिएशन के पुरस्‍कार घोषित।

Udan Tashtari said...

वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाने का संकल्प लें और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।

- यही हिंदी चिट्ठाजगत और हिन्दी की सच्ची सेवा है।-

नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!

समीर लाल
उड़न तश्तरी

संगीता पुरी said...

अच्‍छी जानकारी .. आपके और आपके परिवार के लिए नववर्ष मंगलमय हो !!

रावेंद्रकुमार रवि said...

यह दुनिया है - बहुत सुंदर!
नया वर्ष मंगलमय हो!

अंजना said...

अच्‍छी जानकारी |नव वर्ष की आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं

mark rai said...

bahut hi achchi jaankaari ..aapko bhi nav varsh ki shubhkaamna...

Urmi said...

आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनायें!
बहुत बढ़िया रचना लिखा है आपने!