Tuesday, June 29, 2010

सानिया नहीं सायना कहिये!!!!

जब से सानिया मिर्ज़ा ने शादी करके खेल प्रेमियों का दिल तोडा है तभी से भारत की नयी सनसनी बनके उभरी है सायना नेहवाल!!!अचानक से ही वो करोड़ों भारतियों की एक नयी आशा बन गयी है!संयोग की बात ये भी है की सायना भी हैदराबाद से ही है जहाँ से सानिया मिर्ज़ा थी!
                                                                              सायना के जीवन से पता चलता है क़ि किस तरह से उन्होंने संघर्ष करते हुए अंत में ये मुकाम पाया है!बैंडमिन्टन जैसे खेल में उन्होंने जैसे इतिहास ही रच दिया है!भारत में कुछ पुरुष खिलाडियों ने जरूर नाम कमाया है,पर महिलाओं में ये उपलब्धि हासिल करने वाली वे इकलौती खिलाडी है! वे और ऊँचाइयों को प्राप्त करें,ये हमारी शुभकामना है!!!!  

Thursday, June 10, 2010

दोष एंडरसन का नहीं हमारी व्यवस्था का है...

भोपाल गैस काण्ड एक बार फिर चर्चा में है..मिडिया में एंडरसन के बारे में बहुत कुछ लिखा जा रहा है !अब तत्कालीन कलेक्टर मोती सिंह ने कई नयी बातें सामने रखी है!ये सच है की भोपाल गैस कांड का सबसे बड़ा गुनाहगार एंडरसन है ,पर हमारी व्यवस्था क्या कम जिम्मेवार है?एंडरसन  तो खैर विदेशी था,पर पुलिस,नेता,जांच एजेंसियां,अदालतें तो हमारी थी!किसी ने भी अपना काम ढंग से नही किया!अगर एक भी  एजेंसी अपना काम गंभीरता से करती तो आज सारे गुनाहगार जेल में होते!पर ऐसा नही हो पाया क्यूंकि नेताओं ने इस मामले को इतना कमजोर कर दिया की अदालत भी उन्हें छोड़ने को मजबूर हो गयी!
                                                                                       हमारी व्यवस्था में कमी के चलते ही भोपाल गैस काण्ड के पीड़ित आज भी खून के आंसू पीने को मजबूर है!आज भी वे न्याय के लिए भटक रहें है तो केवल हमारी कमी से! एंडरसन को अपनी सुरक्षा में बाहर निकलने वाली सरकार आज भी यही निति अपनाये हुए है,तभी तो अफजल गुरु और  कसाब   भी सरकारी मेहमान बने हुए है !