जब से सानिया मिर्ज़ा ने शादी करके खेल प्रेमियों का दिल तोडा है तभी से भारत की नयी सनसनी बनके उभरी है सायना नेहवाल!!!अचानक से ही वो करोड़ों भारतियों की एक नयी आशा बन गयी है!संयोग की बात ये भी है की सायना भी हैदराबाद से ही है जहाँ से सानिया मिर्ज़ा थी!
सायना के जीवन से पता चलता है क़ि किस तरह से उन्होंने संघर्ष करते हुए अंत में ये मुकाम पाया है!बैंडमिन्टन जैसे खेल में उन्होंने जैसे इतिहास ही रच दिया है!भारत में कुछ पुरुष खिलाडियों ने जरूर नाम कमाया है,पर महिलाओं में ये उपलब्धि हासिल करने वाली वे इकलौती खिलाडी है! वे और ऊँचाइयों को प्राप्त करें,ये हमारी शुभकामना है!!!!
10 comments:
सायना को शुभकामनाएँ.
mere tarf se Syana isi tarh desh ka maan badhti rahen, shubhkaamenaye.
vikas pandey
www.vicharokadarpan.blogspot.com
she is more talented than Saniya Mirza , moreover she will not leave the country like Sania, who marries a person who hails from pakistan
रजनीश जी, बधाई स्वीकारें बहुत सुन्दर ब्लाग बनाया है. चित्रों से इसकी खूबसूरती और बढ जाती है. बात सन्क्षेप में कही जाय तो ज्यादा आसानी से लोगों तक पहुंचती है. धन्यवाद.
Ab to saayna ka zamana ha.
Padhai-likhai ke baad ab khel-kood men mahilaon ka aage aana shubh sanket hai.
कन्फ्यूजन दूर हो गया..आभार.
_________________________
अब ''बाल-दुनिया'' पर भी बच्चों की बातें, बच्चों के बनाये चित्र और रचनाएँ, उनके ब्लॉगों की बातें , बाल-मन को सहेजती बड़ों की रचनाएँ और भी बहुत कुछ....आपकी भी रचनाओं का स्वागत है.
सायना को हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!
सानिया ने काफी किया ..अब सायना उससे ज्यादा ही करेंगी |
सायना को हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!
Post a Comment