Friday, March 6, 2009

हम तो खेलेंगे होली.....

आजकल पूरे देश में एक अभियान चल रहा .है...की होली मत ,खेलो...क्यूंकि इससे पानी की बर्बादी होती है..!मैं इससे सहमत नहीं हूँ..क्यूंकि एक तो तायोंहरों का महत्त्व वैसे भी कम हो गया है..और फ़िर रही सही कसर ये अभियान पूरी कर रहे है.!मुझे अच्छी तरह से याद है की ,किस तरह दिवाली पर भी ऐसा ही हुआ था...पटाखे न चलाओ ...प्रदुषण होता है...!तो क्या हम अपने रीति रिवाज़ भूल जाएँ...त्योंहार न मनाए...????तो क्या करें .??क्या..हमारे बच्चे इनके बारे में केवल किताबों में पढेंगे...?पिछले कुछ समय से ये साजिश सी हो रही है....इन त्योंहारों को भुलाने और विदेशी त्योंहारों को हम पर थोपने की.....!क्या आप को याद आता है की किस तरह से velentine.............डे को यहाँ एक बड़ा उत्सव बना दिया गया है ...इसी तरह कभी फादर्स डे तो कभी मदरस डे को महत्त्व दिया जाने लगा है....!इसलिए हमने तो निर्णय लिया है की हम तो खेलेंगे होली...और आप....?????

2 comments:

Hamara Ratlam said...

हमारी प्रतिज्ञाः बिना लकडी जलाये बिना पानी वाली होली खेलने की।
http://hamararatlam.blogspot.com/2009/03/promise-holi-without-water.html

RAJNISH PARIHAR said...

thanx 4 ur comment..