Thursday, June 25, 2009
आख़िर हुआ क्या है युवाओं को..?
Tuesday, June 16, 2009
हम नहीं बदलेंगे?...

Thursday, June 11, 2009
क्यूँ बदल ग्या इंसान.....?

Friday, June 5, 2009
पर्यावरण और हमारा दायित्व....

जी हाँ ,आज पर्यावरण दिवस है...!हमेशा की तरह ही बड़ी बड़ी बातें,भाषण और ढकोसले होंगे !और लो .हो गया..अपना दायित्व पूरा....!लेकिन यदि हम थोड़ा सा भी .संजीदा हो तो बहुत कुछ कर सकते है...!हमें अपने जीवन में छोटी छोटी बातों का ध्यान .रखना है..जैसे की एक पेड़ कम से कम जरुर लगाना है !अब ये बहाना की जगह नहीं है,छोड़ना होगा!अपनी पृथ्वी बहुत बड़ी है..आप कहीं पर भी ये शुभ कार्य कर सकते है...!इसके साथ ही जो पेड़ पहले से ही लगे हुए है उनकी रक्षा करना भी उतना ही जरूरी है..!आज शहर कंक्रीट के जंगल बन गए है,लेकिन फ़िर भी यहाँ कुछ पार्क आदि अभी बचे है,जिन्हें हम सहेज सकते है..!इसके अलावा खुले स्थानों पर गन्दगी फैलाना,कचरा डालना और जलाना,प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग करना..,भूमिगत जल को गन्दा करना आदि अनेक ऐसे कार्य है जिन पर हम स्वत रोक लगा सकते है!लेकिन हम .ऐसा ना करके सरकार के कदम का इंतजार करते है...!आज हम ये छोटे किंतु महत्त्व पूरण कदम उठा कर पर्यावरण सरंक्षण में अपना .अमूल्य योगदान दे .सकते...है...
Monday, June 1, 2009
धुम्रपान का विरोध जरूरी है....


धुम्रपान को .रोकने..के लिए सरकार ने एक बार फ़िर से पहल की है..!सरकार ने सिगरेट के पैकेट पर डरावने चित्र प्रदसित करने का फ़ैसला किया है...जो एक उचित निर्णय है..!लेकिन क्या इतना भर करने से लोग धुम्रपान करना छोड़ देंगे..??हरगिज नहीं...!इसके लिए हमें कुछ ठोस कदम उठाने होंगे...!सबसे पहले तो धुम्रपान का महिमंदन बंद करना होगा ..!आज सभी जगह धुम्रपान करना एक फैशन की तरह हो गया है....!सिगरेट पीने वालों को कम .आयु के लोग एक आदर्श मानने लग जाते है...!वे अपने आप को धुम्रपान करते समय बड़ा समझने लग जाते है..!बालीवुड फिल्मों में भी हीरो और विलेन सिगरेट के कश लगाते नज़र आते है...जिससे भी युवाओं पर बुरा असर पड़ता है...!इसके बाद सिगरेट पर टैक्स इतना बढ़ा देना चाहिए की महँगी होने की वजह से हर कोई इसे नहीं पी सके !साथ ही में सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान .न करने के नियम की भी कडाई से पालना होनी चाहिए...!सभी जगह धुम्रपान के विज्ञापनों पर रोक लगनी चाहिए...!इस सब से धुम्रपान का प्रचार प्रसार कम होगा और कम से कम नए लोग इस और आकर्षित नहीं होंगे...!बाकी पीने वाले भी कुछ सबक जरूर लेंगे !धुम्रपान विरोधी अभियान के लिए बच्चों का साथ लेना भी एक अच्छा प्रयास हो सकता है...!बस .आव्सय्कता है एक उचित पहल करने की...