Friday, September 4, 2009

ब्लोगिंग..को युवाओं से जोड़ना जरूरी.....


ब्लोगिंग आज बहुत ही लोकप्रिय होती जा रही है.!इतने अच्छे अच्छे ब्लॉग रोज़ आ रहे है...!लगभग हर विषय पर ब्लॉग लिखे जा रहे है!यहाँ तक की बड़ी बड़ी सेलिब्रिटीज़ भी ब्लॉग का सहारा ले रही है !हर कोई ब्लॉग के जरिये अपने विचार सब के सामने रख रहा है!अकेले चिठा जगत पर ही रोजाना लगभग २५ ब्लॉग रोज़ .रजिस्टर हो रहे है!मुझे इन्टरनेट यूज़ करते आज ५ साल हो गए लेकिन असली संतुष्टि ब्लोगिंग से ही मिली !इसके ज़रिये कितने ही .लोगों से परिचय हुआ है और नई नई जानकारियां भी हुई है!लेकिन मैंने नोट किया है की आज भी अधिकाँश युवा इन्टरनेट पर चाटिंग या फ़िर सोशल नेट्वर्किंग में ही उलझे है !शायद इसका कारण .ब्लोगिंग के बारे में अनभिज्ञता ही है !जो लोग काफ़ी समय से ब्लॉग लिख रहे है,उन्हें चाहिए की इस बारे में वे कुछ प्रयास करे !युवा ही देश का भविष्य है ..यदि वे अपने विचार सबके सामने रखेंगे तो निश्चित तौर पर ब्लोगिंग के लिए एक शुभ संकेत होगा !तो आइये हम सब मिल कर ये कोशिश करें की अधिक से अधिक लोग विशेषत:...युवा इससे जुड़े...!जानकर लोगों को चाहिए की ऐसा कोई मंच प्रस्तुत करें जहाँ इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी मिल सके....

17 comments:

Udan Tashtari said...

सभी को अपने स्तर पर प्रयास करना होगा नये लोगों को जोड़ने के लिए.

शुभकामनाऐं.

Anonymous said...

निश्चित तौर पर अपने-अपने प्रयास किए जाने चाहिए

अच्छी पोस्ट

Rakesh Singh - राकेश सिंह said...

बिलकुल सही .. प्रयास करूंगा |

दिनेशराय द्विवेदी said...

ब्लागिंग से युवाओँ को जुड़ना चाहिए।

अजय कुमार झा said...

जी हां...मै भी जुडना चाहता हूं जी...अभी तो मैं जवान हूं...उम्र ही कित्ती हुई है....

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

स्वागतयोग्य कदम।
बहुत बधाई!

रश्मि प्रभा... said...

baat sahi hai,par yuvaaon ka interest jagayen kaise,yah to khud panapti hai

Science Bloggers Association said...

युवा उर्जा का सदुपयोग जरूरी है।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

Vinay said...

बहुत अच्छी पोस्ट

अनूप शुक्ल said...

शिक्षक दिवस मुबारक हो आपको!

अशरफुल निशा said...

Aapki baat se sahmati.
Think Scientific Act Scientific

Mumukshh Ki Rachanain said...

बिलकुल जुड़ना चाहिए, शायद इसी से संस्कारों की पुनर्स्थापना हो .......................

चन्द्र मोहन गुप्त
जयपुर
www.cmgupta.blogspot.com

ओम आर्य said...

मै भी आपके बात से सहमत हूँ............

mark rai said...

युवा ही देश का भविष्य है ..यदि वे अपने विचार सबके सामने रखेंगे तो निश्चित तौर पर ब्लोगिंग के लिए एक शुभ संकेत होगा ......बहुत अच्छी पोस्ट......

Creative Manch said...

बिलकुल जुड़ना चाहिए,
बात से सहमत हूँ

Murari Pareek said...

युवा जुड़ रहे हैं थोडा प्रोत्साहन जरुरी है अगर हम प्रोत्साहित करें तो अच्छा लाभ होगा |

अपूर्व said...

ब्लॉगिंग समय-साध्य प्रक्रिया है..और फिर एडिक्शन के भी चांस रहते हैं..मगर अभी इंडीब्लॉगिंग मे काफ़ी कुछ करना शेष है..एक अच्छी पोस्ट के लिये बधाई