वडा पाँव मत खाना !!!समोसे में ज़हर है! पाव भाजी अस्पताल पहुंचा देगी !!!जूस से केंसर हो जायेगा!!!मिठाइयाँ नकली है!!!नल में पानी नही ज़हर आ रहा है!..........जी ये मैं नही कह रहा ,ये तो एक प्रमुख हिंदी समाचार चैनल के शीर्षक है!आप क्या समझे? हम जो सालों से खाते आ रहे है,वो सब अचानक ज़हरीला हो गया है !क्या आपको इसमें कोई बू नही आती? क्या ये बहुराष्ट्रीय कम्पनियों क़ि चाल नही लगती? हो सकता है नही!!! कोई बात नही फिर हम खाएं पीयें क्या?
क्या पिज्जा सुरक्षित है? क्या पेप्सी कोका कोला में ज़हर नही है?पेकिंग में मिलने वाली मिठाई या चोकलेट या पेय जल शुद्ध है? अब कुछ समय पहले क़ि बातें याद कीजिये जब एक रिपोर्ट में इन शीतल पेय की बोतलों में हानिकारक पदार्थ पाए गए थे!एक प्रसिद्ध ब्रांड [डेरी मिल्क और नेस्ले ] की चोकलेट में कीड़े पाए गये थे!और फिर पैकिंग में मिलने वाला 'के ऍफ़ सी' का चिकन और पिज्जा कौनसा सुरक्षित है!आखिर उन पर क्यूँ नही समाचार दिखाए जाते!! साफ़ है क़ि भारतीय बाज़ार पर कब्ज़ा करने क़ि कोशिश हो रही है!धीरे धीरे स्थानीय दुकानों से ग्राहक को रेस्तरां माल में खींचा जा रहा है!
आप देखिये जैसे ही कोई त्योंहार आने वाला होता है ,टी वी पर नकली मावा,नकली मिठाई,नकली घी आदि के समाचार चलने लगते है!जी हाँ ये सब प्रायोजित खेल है!!हो सकता है कुछ सच्चाई भी हो,पर ज्यादातर खेल बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का ही किया धरा है!!!हमें इस को समझना चाहिए और भारतीय बाज़ार को बचाना चाहिए!
ये भी पढ़िए.- अब हमारी मिठाइयाँ है निशाने पर..
7 comments:
sab pashchimikaran ka nateja hai...marketing ka tareeka...
sahee mudda uthaya hai aapne
ghor kalyug hai bhai
http://sanjaykuamr.blogspot.com/
एक तरफ कुवां दूसरी तरफ खाई
सर्थक लेख!
सही कहा आपने ......भारतीय बाजार पर बहुराष्ट्रीय कम्पनियां कब्ज़ा करने का ....ये आसान तरीका है ......न्यूज़ चैंनल द्वारा .
आज के ज़माने में तो शुद्ध चीज़ें नहीं मिलती बल्कि ये तो मिलावट का ज़माना है! आपने सही मुद्दे को लेकर बखूबी प्रस्तुत किया है!
Post a Comment