ये दुनिया जैसी दिखाई देती है,वैसी है नहीं...RAJNISH PARIHAR
Thursday, September 10, 2009
ताज़ा ब्लॉग पोस्ट की जानकारी कैसे मिले..?
आजकल हर पल ब्लॉग जगत में कुछ ना कुछ ताज़ा लिखा जा रहा है !हमें भी जिज्ञासा रहती है की किसने क्या लिखा?क्या ऐसा कोई विजेट है जो हमें अपने ब्लॉग पर ही ऐसी जानकारी उपलब्ध करवा दे..!इस मामले में यदि कोई जानकारी हो तो कृपया अवगत कराएँ...!
इसके लिये आपको ब्लॉग्वाणी और चिट्ठाजगत का सहारा लेना पदेगा आप शिक्षक हैं इसलिये यह बताये बिन नहीं रह सकता कि मेरी हालिया पोस्ट नई शिक्षा नीति पर ही है । दसवीं की परीक्षा वैकल्पिक किये जाने पर । यह जानने के लिये कि इस बारे में ब्लॉगर साथी क्या सोचते हैं । मेरे ब्लॉग पर आपके विचारों है ! धन्यवाद ।
ब्लॉगवाणी या चिट्ठाजगत की फीड या अपने चुने हुए ब्लॉगों की फीड को ब्लॉगर की सहायता से अपने साइडबार में लगा लें। डैशबोर्ड > Add new element > rss feed हो गया।
15 comments:
इसके लिये आपको ब्लॉग्वाणी और चिट्ठाजगत का सहारा लेना पदेगा
आप शिक्षक हैं इसलिये यह बताये बिन नहीं रह सकता कि मेरी हालिया पोस्ट नई शिक्षा नीति पर ही है । दसवीं की परीक्षा वैकल्पिक किये जाने पर । यह जानने के लिये कि इस बारे में ब्लॉगर साथी क्या सोचते हैं ।
मेरे ब्लॉग पर आपके विचारों है !
धन्यवाद ।
मेरे ब्लॉग पर आपके विचारों है ! = मेरे ब्लॉग पर आपके विचारों का स्वागत है !
ब्लॉगवाणी या चिट्ठाजगत की फीड या अपने चुने हुए ब्लॉगों की फीड को ब्लॉगर की सहायता से अपने साइडबार में लगा लें।
डैशबोर्ड > Add new element > rss feed
हो गया।
ब्लॉग जगत की ताज़ा प्रविष्ठियां देखने के लिए विजेट आपको इस पोस्ट से मिल सकता है- हिन्दी ब्लॉग जगत की ताजा प्रविष्ठियां
अशीष का जवाब बिल्कुल दुरुस्त है। मैं दोपहर में देने वाला था, लेकिन ऑफ़िस इंटरनेट की प्रोब्लम हम आप में दीवार बन गई।
आभार जानकारी का!
इसके लिऎ रोज हमारे यह ब्लोग पडते रहे- साईडबार मे अतिविशेष ब्लोगरो का इन्डेक्स से आप देख पाऎगे की कोनसे चिठ्ठे पर आज क्या छ्पा.
पाकिस्तानी ब्लोगरिया कहे छु छु कर रिया है ?
भारतीय रिजर्व बैक के सिक्के पर यह किस प्रसिद्ध हिन्दी ब्लोगर का फोटू है।
हे! प्रभु यह तेरापन्थ
sabane to sab kuch kah diya...
blovani
and
chitthajagat
इसी बहाने काफी जानकारी हमें भी मिल गयी।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
Ashish ji sahi kah rahe hain...... ya phir jo blog aapko pasand hai.....unhe follow kar lijiye....
good job.....
सही/सटिक जानकारी। बढिया। आभार।
इस पोस्ट पर आयी आशीष जी की टिपण्णी आपकी जिज्ञासा का सही उत्तर है. वैसे हम चिट्ठाजगत या ब्लोगवाणी से नयी पोस्टों की जानकारी ले लिया करते हैं.
http://www.etips-blog.blogspot.com
{Jarur Aaayen)
Post a Comment