होली के दिन सबको आश्चर्य चकित करते हुए उड़न तश्तरी अचानक बीकानेर पहुंची!इसमें चालक समीर लाल जी के साथ साथ संजय बेगानी,नीरज गोस्वामी,मास्टर मकरंद ,मिस रामप्यारी ,रतन सिंह शेखावत,ललित शरमा और डाक्टर मयंक भी थे!ये सभी महानुभाव रजनीश परिहार के यहाँ होली खेलने आये थे!समय आभाव और वयस्त होने के करण ताऊ समेत बहुत से ब्लोगर आ नहीं पाए,लेकिन उनके शुभकामना सन्देश मिले है!
इस अवसर पर बीकानेर क़ी परम्परा के अनुसार खूब हुल्लड़ हुआ और जम कर होली खेली गयी!लगभग दो घंटे के समय का पता ही नहीं चला और फिर विदाई क़ि घडी भी आ गयी!पुनः मिलने के वादे.के साथ सभी ब्लोगर्स को बीकानेरी रसगुल्ले ,भुजिया आदि देकर विदा किया गया....फिर मिलने क़ी आस में..
[बुरा ना मानों होली है]
12 comments:
सब को होली मुबारक ।
वाह बहुत खुब, दिल बाग बाग हो गया।
होली की शुभकामनाऐं.................
हा हा हा रंग रंगीलो म्हारो राजस्थान
घणो चोखो मजो आय ग्यों
चोखी पोस्ट लगाई
सगलां नै होळी की राम-राम
happy holi.
अजी मजा आ गया इस होली सम्मलेन में...बीकानेरी भुजिये और रसगुल्ले का स्वाद जबान से जा ही नहीं रहा...ऐसा सम्मलेन हर गाँव शहर में होना चाहिए...आपकी जय हो...होली की ढेरों शुभ कामनाएं...जैसे आपने हमें बीकानेर बुलाया वैसे ही हमारे से गुलाल भी लगवालो जी...
नीरज
आपको और आपके परिवार को होली पर्व की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!
बहुत बढ़िया .. रंगोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामनाये ....
आइडिया अच्छा है ... किसी को भी स्टार ट्रेक की तरह कहीं भी ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है :)
आप सब को भी होली की शुभ कामनाये..!फिर आइयेगा....
होली की शुभकामनाएँ ।
:)
होली की शुभकामनाएँ!
मन पर रंग
मनकामनाएं बनी हैं
रंगकामनाएं।
Post a Comment